कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद तबलीगी जमात का सदस्य हुआ फरार, पुलिस ने घर से पकड़ा

गोपालगंज : कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इस वायरस को रोकने के लिए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है, लेकिन इन सभी प्रयासों को कुछ लोग नाकाम कर रहे हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात के लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखने का […]

By Prabhat Khabar | April 10, 2020 4:21 AM

गोपालगंज : कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इस वायरस को रोकने के लिए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है, लेकिन इन सभी प्रयासों को कुछ लोग नाकाम कर रहे हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात के लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखने का फैसला किया गया है. लेकिन वह अपनी सुरक्षा के लिए भी नहीं सोच रहे हैं. शहर के एम एम उर्दू हाइस्कूल में सैंपल देने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध तबलीगी जमात का सदस्य फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस के हाथ-पांव भी फुलने लगे. वरीय अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में छापेमारी की गयी. पुलिस ने छापेमारी के बाद उसको जादोपुर थाने के मंसूरी टोला से पकड़ा गया. पुलिस ने उसको सुरक्षा के बीच गुरुवार को सदर अस्पताल लाई और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया. उस पर पुलिस की कड़ी निगरानी बढ़ाई गयी है. अस्पताल प्रशासन को भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.

आखिर क्यों फरार हुआ संदिग्ध एम एम उर्दू हाइस्कूल में कोरोना की जांच के लिए सैंपल देने के बाद संदिग्ध मरीज फरार क्यों हो गया. रिपोर्ट आने से पहले संदिग्ध के फरार होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है. एम एम उर्दू हाइस्कूल में किस तरह की सुरक्षा थी कि सैंपल देने के बाद संदिग्ध फरार हो गया. क्या एफआइआर करायेगी पुलिस कोरोना की जांच के लिए सैंपल देने के बाद फरार होने के मामले में कई जगहों पर एफआइआर कर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यहां इस तरह की कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है. ताजा मामला एम एम उर्दू हाइस्कूल के सेंटर का आया है, जहां रिपोर्ट आने से पहले संदिग्ध मरीज के फरार होने की सूचना है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए घर से संदिग्ध मरीज को पकड़ लिया. अब सवाल उठता है कि इस मामले में पुलिस एफआइआर दर्ज करायेगी या अन्य संदिग्ध मरीजों के गायब होने के मामलों की तरह इस कांड में भी पर्दा डाली जायेगी. दो और संदिग्ध किये गये भर्ती सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में गुरुवार को दो और संदिग्ध मरीज भर्ती किये गये. दोनों मरीज सिधवलिया और बरौली प्रखंड के रहनेवाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्धों को एंबुलेंस से मंगाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. बाद में उसे बलेसरा स्थित क्वारेंटिन सेंटर में भेजने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version