थावे में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर थावे बाजार में भाजपा का स्टॉल
थावे. स्थानीय प्रखंड के थावे बाजार में शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाया गया.
थावे. स्थानीय प्रखंड के थावे बाजार में शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाया गया. यह स्टॉल पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. स्टॉल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत निर्माण, स्वदेशी संकल्प तथा हर घर स्वदेशी अपनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार में आये सैकड़ों लोगों से संकल्प पत्र भरवाया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग एवं प्रचार-प्रसार की अपील की. कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश राय भुट्टो, नारायण जी प्रसाद, वीरेश सिंह, मनन सिंह, राजेश बरनवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान लोगों में स्वदेशी अपनाने को लेकर उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
