बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में श्रीपुर में उग्र प्रदर्शन
फुलवरिया. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचार और हिंसा की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को श्रीपुर बंगाली समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
फुलवरिया. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचार और हिंसा की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को श्रीपुर बंगाली समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. श्रीपुर कांटा बाजार स्थित चारमुहानी के पास सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया और आक्रोश जताया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बांग्लादेश में हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं हैं और लगातार हिंसा, उत्पीड़न व हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं. उनका कहना था कि विशेषकर हिंदू युवाओं और परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है. महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं का भी आरोप लगाया गया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि कई मामलों में युवाओं की पीट-पीटकर हत्या तक कर दी जा रही है, जबकि वहां का शासन–प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. बंगाली समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार को हालात की पूरी जानकारी होने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है. प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपील की गयी कि वे इस मामले का संज्ञान लें और कड़े कदम उठाएं. प्रदर्शनकारियों ने भारत–बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं, उससे कारोबार बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर कड़ा संदेश दिया गया था, उसी तरह बांग्लादेश को भी चेताया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
