मांझा में महावीरी अखाड़ा मेले को लेकर नहर बांध की होगी मरम्मत

मांझा. प्रखंड मुख्यालय में 27 अगस्त को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 24, 2025 6:25 PM

मांझा. प्रखंड मुख्यालय में 27 अगस्त को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. रविवार को सीओ मुन्ना कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बहोराहाता गांव के रास्ते का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि बहोराहाता से निकलने वाला महावीरी जुलूस गंडक नहर के बांध होकर गुलाम हुसैन टोला पुल तक पहुंचता है. हाल की बारिश से नहर का बांध क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे जुलूस निकालने में लोगों को कठिनाई हो सकती है. इस समस्या को लेकर अखाड़ा समिति ने हाल ही में हुई शांति समिति की बैठक में बांध की मरम्मत की मांग की थी. निरीक्षण के बाद सीओ ने गंडक विभाग के एसडीओ से बात कर सोमवार तक क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड राजस्व पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है