चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, चौक-चौराहे होने लगे सील

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.

By Sanjay Kumar Abhay | October 19, 2025 7:00 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के बघउच बंजरिया मोड़ पर भारत-तिब्बत सीमा बल के जवानों के साथ साथ स्थानीय पुलिस ने चौराहे को चारों तरफ से सील कर दिया और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी. बताते चलें कि बघउच-बंजरिया मोड़ पर उत्तरप्रदेश की तरफ से आने वाले बहुत सारे वाहन गुजरते हैं. किसी भी तरह के अवैध सामान के घुसपैठ को रोकने के लिए प्रशासन अभी से अलर्ट मोड में दिखने लगा हैं. भारत-तिब्बत सीमा बल के आठ और स्थानीय पुलिस के चार जवानों सहित लगभग एक दर्जन जवानों की तैनाती यहां की गयी है, जो 24 घंटे यहां की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है