छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलने लगी थावे-पटना स्पेशल ट्रेन

गोपालगंज. छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 22, 2025 6:15 PM

गोपालगंज. छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में थावे जंक्शन से प्रतिदिन पटना के लिए विशेष ट्रेन संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल 22 अक्तूबर से चलायी जा रही है. यह ट्रेन थावे से शाम 6:25 बजे खुलेगी और वाया गोपालगंज, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, मशरक होती हुई पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 03215 पटना-थावे स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 12:10 बजे पटना से प्रस्थान करेगी. छठ पर्व को लेकर थावे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्रकाश, पेयजल, टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा और यात्री सूचना प्रणाली की समुचित व्यवस्था की है. प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ नियंत्रित रखने के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. रेलवे अधिकारियों द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की लगातार निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है