जनता बाजार छठ घाट पर अफवाह से तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार स्थित छठ घाट पर बुधवार की रात अफवाह के कारण तनाव का माहौल बन गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 23, 2025 6:30 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार स्थित छठ घाट पर बुधवार की रात अफवाह के कारण तनाव का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित छठ घाट पर शरारती तत्वों द्वारा प्रतिबंधित पशु का शव फेंके जाने की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण छठ पूजा की तैयारियों में जुटे थे, तभी गुरुवार सुबह घाट की सफाई के दौरान लोगों ने जलाशय किनारे बोरी में बंद एक मृत पशु देखा. देखते ही देखते आसपास के गांवों में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. घटना की जानकारी मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए शव को हटवाया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि जो भी व्यक्ति इस कृत्य में शामिल पाया जायेगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ वर्षों से कुछ असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे अफवाह और गलतफहमी का मामला बताया है. जांच में पता चला कि किसी व्यक्ति का पशु मर गया था, जिसे असावधानीवश जलाशय में फेंक दिया गया था. पुलिस ने तुरंत शव हटवाकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है