केक काट कर मनाया गया तेजस्वी का 36वां जन्मदिन
गोपालगंज. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का 36वां जन्मदिन रविवार को कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया.
गोपालगंज. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का 36वां जन्मदिन रविवार को कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो के नेतृत्व में केक काटकर यादव की लंबी उम्र की कामना की गयी. इस अवसर पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने कहा कि अपने 17 माह के कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने जो ऐतिहासिक कार्य किया है, उसकी प्रशंसा बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथों में होगी, इसके लिए बिहार की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के युवा और नौजवानों का साथ और आशीर्वाद तेजस्वी यादव के साथ है. इनके नेतृत्व में ही युवाओं का भला संभव है. इस अवसर पर राजद नेता प्रदीप देव, राहुल कुमार गुप्ता, चंद्रभान सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
