गेहूं पलटते समय किशोर पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल, प्राथमिकी

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव में खेत में काम कर रहे एक किशोर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 27, 2025 6:35 PM

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव में खेत में काम कर रहे एक किशोर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा घायल किशोर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, लच्छीचक गांव निवासी दिलदार अहमद खान का पुत्र मोहम्मद असजद रज़ा अपने खेत में भीगे हुए गेहूं का डंठल पलटने का काम कर रहा था. आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही भूपेश गुप्ता की पत्नी प्रेमशिला देवी ने अपने पुत्र आलोक कुमार और रिश्तेदार बाबू को धारदार हथियार देकर असजद रजा पर हमला करने के लिए भेजा. दोनों ने खेत में पहुंचकर असजद पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, असजद के पिता दिलदार अहमद खान ने भोरे थाने में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है