शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण, केस

गोपालगंज. शहर में शादी की नीयत से किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में किशोरी की मां ने अपने ही रिश्तेदार के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 29, 2025 5:50 PM

गोपालगंज. शहर में शादी की नीयत से किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में किशोरी की मां ने अपने ही रिश्तेदार के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि छठ पर्व के समय उनकी बेटी बाजार सामान लेने गयी थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो नगर थाने में आवेदन दिया गया. पुलिस की सुस्ती के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में महिला ने सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी बंशीलाल और उनके दोनों पुत्रों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपहरण का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है