विजयीपुर में शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण, प्राथमिकी

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में शादी की नीयत से 15 वर्षीया किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 25, 2025 5:08 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में शादी की नीयत से 15 वर्षीया किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने बताया है कि वह पूरे परिवार के साथ घर से बाहर गयी थी, जबकि उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. इसी दौरान यूपी के देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र नवलपुर चौराहा निवासी मुकेश कुमार, सूरज बांसफोर, रवि बांसफोर और गुदला देवी घर पहुंचे और किशोरी का मुंह दबाकर जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गये. खोजबीन के बाद आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपित रिश्तेदार ही उसे लेकर गये हैं और वर्तमान में अपने घर पर ही उसे रखा हुआ है. पीड़िता की मां ने न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी एवं किशोरी की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है