शादी की नीयत से किशोरी को किया अगवा, प्राथमिकी

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीया किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता की नानी द्वारा कटेया थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 21, 2025 6:43 PM

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीया किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता की नानी द्वारा कटेया थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आवेदन में पीड़िता की नानी ने बताया है कि उनकी 17 वर्षीया नतिनी बचपन से ही उनके घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना की रात किशोरी अपने कमरे में सोयी हुई थी. सुबह जब वह उसे जगाने के लिए कमरे में गयी, तो किशोरी वहां मौजूद नहीं थी. इसके बाद परिजनों द्वारा घर और आसपास काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान बगल के गांव के कुछ ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी कि कटेया थाना क्षेत्र के इंद्रपट्टी गांव निवासी वारिस अली को किशोरी को अपनी बाइक पर बैठाकर गोपालगंज की ओर ले जाते हुए देखा गया है. इस सूचना के बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गयी. पीड़िता की नानी ने आवेदन में आशंका जतायी है कि उक्त युवक ने उनकी नतिनी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. उन्होंने पुलिस से किशोरी की सकुशल बरामदगी और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. कटेया थाना पुलिस ने पीड़िता की नानी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है