बैकुंठपुर में आज टीएलएम 3.0 मेला, शिक्षक-छात्र दिखायेंगे नवाचार

बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों में स्थित संकुल संसाधन केंद्रों पर शनिवार को टीएलएम 3.0 (शैक्षणिक सहायक सामग्री) मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया जायेगा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 12, 2025 6:49 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों में स्थित संकुल संसाधन केंद्रों पर शनिवार को टीएलएम 3.0 (शैक्षणिक सहायक सामग्री) मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया जायेगा. मेले में संकुल से जुड़े विद्यालयों के शिक्षक और छात्र अपनी-अपनी रचनात्मक शैक्षणिक सामग्रियों का प्रदर्शन करेंगे. विज्ञान, गणित और भाषा से संबंधित मॉडल, चार्ट, टीचिंग कार्ड, प्रयोग सामग्री और नवाचारी टीएलएम मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे. छात्रों द्वारा तैयार मॉडल उनकी रचनात्मकता और विषयों की समझ को प्रदर्शित करेंगे, वहीं शिक्षकों के मार्गदर्शन में विकसित नवाचार कक्षा शिक्षण को रोचक बनाने की दिशा में उपयोगी सिद्ध होंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने कहा कि टीएलएम मेला शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है, जिससे बच्चों में सृजनात्मकता और प्रयोगात्मक सीख बढ़ती है तथा शिक्षकों को नयी तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है