दिल्ली में जिले के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर भरा हुंकार

गोपालगंज. निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के शिक्षकों ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी दर्ज करायी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 11, 2025 3:30 PM

गोपालगंज. निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के शिक्षकों ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी दर्ज करायी. पुरानी पेंशन योजना की बहाली, समान काम का समान वेतन, टीइटी परीक्षा से मुक्त करने सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षकों ने जोरदार स्वर में अपनी बात रखी और केंद्र व राज्य सरकार से सकारात्मक पहल की मांग की. धरना के दौरान शिक्षकों ने अनुकंपा पर कार्यरत मित्र शिक्षकों को नियमित शिक्षक के पद पर बहाल करने और विभागीय व्यय पर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी दोहरायी. प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने कहा कि उनकी सभी मांगें पूरी तरह न्यायसंगत हैं और इन्हें लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है. इसलिए दिल्ली में व्यापक उपस्थिति के माध्यम से सरकार को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अब शिक्षक अपने अधिकारों को लेकर और मुखर होंगे. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मंच पर मौजूद रहे और पूरे उत्साह के साथ नारे लगाये. धरना में अभय कुमार राय, मनोज कुमार त्रिपाठी, रामबाबू गुप्ता, विश्वरंजन स्वरूप पाठक और जितेंद्र महतो सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है