gopalganj news : अपने शिक्षण कौशल से विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाएं शिक्षक

gopalganj news : डायट में ट्रेनिंग के समापन पर शिक्षकों को दी गयीं कई महत्वपूर्ण जानकारियां, एससीइआरटी के निर्देश पर 15 अप्रैल से चल रही थी ट्रेनिंग

By SHAILESH KUMAR | April 19, 2025 8:18 PM

थावे. एससीइआरटी के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) थावे में 15 अप्रैल से चल रही शिक्षकों की ट्रेनिंग का समापन शनिवार को हो गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन भी व्याख्याताओं द्वारा शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये. संस्थान के वरीय व्याख्याता हिमांशु शर्मा ने शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपने शिक्षण कौशल से विद्यालय के माहौल को बेहतर बनाएं, छात्र-छात्राओं से जुड़ें, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करें, उन्हें प्रोत्साहित करते रहें तथा सीखने के लिए प्रेरित करते रहें. शिक्षकों को दी जा रही इस ट्रेनिंग के विभिन्न उद्देश्यों से भी उन्होंने अवगत कराया. डॉ रंजीता प्रियदर्शनी, मो रियाजुद्दीन समेत संस्थान के अन्य सभी व्याख्याताओं ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के महत्व से भी अवगत कराया. ट्रेनिंग के बाद नयी अवधारणाओं के साथ विद्यालयों के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने की अपील शिक्षकों से की गयी. प्रशिक्षण सत्रों की समाप्ति के बाद सभी शिक्षकों के बीच संबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया. प्रमाण पत्र पाकर शिक्षक काफी खुश दिखे. इस दौरान रंजन कुमार, रविशंकर प्रसाद, अरुण कुमार मिश्र, विनय कुमार, आलोक कुमार सिंह, विनय पांडेय, अजीत तिवारी, दिनेश तिवारी, शोभा मिश्रा, अजय कुमार सहित ट्रेनिंग में शामिल सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है