स्वच्छताकर्मियों की हड़ताल पर वार्ता विफल, 19 अक्तूबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी
गोपालगंज. स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सोमवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा व जिला समन्वयक के साथ वार्ता हुई. 27 अगस्त से जारी हड़ताल पर समाधान की उम्मीद थी, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही.
गोपालगंज. स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सोमवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा व जिला समन्वयक के साथ वार्ता हुई. 27 अगस्त से जारी हड़ताल पर समाधान की उम्मीद थी, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह व सभी प्रखंड अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से डीएम को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व मिंज स्टेडियम में स्वच्छताग्रही जुटे. अपनी मांगों को लेकर रणनीति बनायी. उसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. अपनी मांगों से अधिकारियों को अवगत कराया. मांगों में स्वच्छता पर्यवेक्षकों को अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक करने, ग्रामीण विकास विभाग के आलोक में संविदा व्यवस्था लागू करने, पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित 20 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-दो के तहत मानदेय का पुनरीक्षण एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की बातें प्रमुख रूप से शामिल थीं. जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो 19 अक्तूबर 2025 को जिला स्तर से लेकर पटना तक व्यापक आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में कर्मियों की भूमिका अहम है, लेकिन उन्हें आज भी अस्थायी व्यवस्था और अल्प मानदेय में काम करना पड़ रहा है. बैठक में कोषाध्यक्ष दिलीप प्रजापति, मीडिया प्रभारी संदीप सिंह, संयोजक मुना कुमार यादव, जिला सचिव दिलीप कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष रवि रंजन कुमार सिंह, पंचदेवरी प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रखंडों से स्वच्छता कर्मी व पर्यवेक्षक मौजूद थे. बड़ी संख्या में जुटे कर्मियों ने एक स्वर में आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
