स्कूलों को मिले टैबलेट से ही खींचें चेतना सत्र की तस्वीर

गोपालगंज. शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी सरकारी स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराये गये हैं, जिनका उपयोग छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य शैक्षणिक कार्यों में किया जाना है.

By SHARWAN KUMAR | August 14, 2025 8:03 PM

गोपालगंज. शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी सरकारी स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराये गये हैं, जिनका उपयोग छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य शैक्षणिक कार्यों में किया जाना है. लेकिन कई स्कूलों ने अब तक टैबलेट में सिम डालकर इन्हें चालू नहीं किया है. गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान डीइओ योगेश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी स्कूल जल्द से जल्द टैबलेट चालू कर इ-शिक्षा कोष पर रजिस्ट्रेशन करें और प्रतिदिन चेतना सत्र की तस्वीर खींचकर पोर्टल पर अपलोड करें. उन्होंने बीइओ को आदेश दिया कि कितने स्कूलों में टैबलेट से काम शुरू हो गया है, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें. समय पर कार्य पूरा न करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है