बदलते मौसम में पशुओं का रखें ख्याल, शाम होते ही शेड में बांधें

गोपालगंज. मौसम में ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में खुद के साथ साथ बेजुबान पशुओं का भी ख्याल रखना होगा, वरना वे गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.

By SHARWAN KUMAR | November 18, 2025 7:31 PM

गोपालगंज. मौसम में ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में खुद के साथ साथ बेजुबान पशुओं का भी ख्याल रखना होगा, वरना वे गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. खासतौर पर छोटे पशु जैसे बच्छा-बाछी या बकरियों का ख्याल रखना होगा. इसको लेकर पशुपालन विभाग ने भी किसानों से अपील की है. जिला पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बताया कि ठंड का मौसम तो पशुओं के लिए हेल्दी सीजन माना जाता है, लेकिन इस मौसम में उनका ख्याल भी रखना होता है. वरना उनके लिए बदलता मौसम खतरा बन सकता है. उन्होंने बताया कि जैसे ही शाम हो पशुओं को शेड में बांध दें. इसके साथ ही उनके शरीर पर चाट या बोरा लपेट दें, जिससे उनके शरीर पर सीधी हवा का संपर्क नहीं हो. शेड में जहां पशु बैठते हैं, वहां पर पुआल भी बिछा देना है और उस पुआल को सुबह निकालकर धूप में सूखा देना है या उसे बदलते रहना है. सुबह धूप होने पर ही पशुओं को बाहर निकालें. डॉ राकेश कुमार ने आगे बताया कि ठंड का मौसम पशुओं के लिए हेल्दी सीजन माना जाता है. बस ठंड से बचाव कर लिया जाये, तो उन्हें अन्य कोई बीमारी नहीं होती है. इस ठंडी में पशुपालक ध्यान दें कि पशुओं को प्रतिदिन नहीं नहलाएं. दो-तीन दिन का अंतर देकर ही नहलाएं और वह भी जब मौसम में तीखी धूप हो, तब उन्हें नहलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है