बरौली के ताइक्वांडो खिलाड़ी पहुंचे ओड़ीशा के कटक, सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो में दिखायेंगे अपना दम
बरौली. सब-जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बिहार की टीम ओड़ीशा के कटक पहुंची चुकी है, जिसमें बरौली शहर के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं.
बरौली. सब-जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बिहार की टीम ओड़ीशा के कटक पहुंची चुकी है, जिसमें बरौली शहर के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. दोनों खिलाड़ियों द्वारा कई पदक जीतने के बाद अब उनका चयन सब-जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है और वे कटक में अपना दम दिखाने के लिए पहुंच चुके हैं. शहर के इन खिलाड़ियों में संस्कार प्रदीप और अहम कुमार शामिल हैं. अकादमी के कोच भवानी सिंह ने बताया कि दोनों खिलाड़ी पिछले करीब तीन वर्षों से लगातार कड़ी मेहनत और नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं. अब उन्हें अपने परिश्रम का परिणाम मिलेगा और वे बिहार का नाम इस टूर्नामेंट में जरूर रोशन करेंगे. ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव आर्यन पांडे ने बताया कि कटक में आयोजित इस सब-जूनियर नेशनल में पूरे बिहार से लगभग 14 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अहम और संस्कार भी शामिल हैं. वहीं ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
