चौराहे पर चाय की चुस्कियों के साथ चुनाव के पल-पल के रुझान पर समर्थक नजरें जमाये रहे

गोपालगंज. शहर से लेकर गांव के चौक- चौराहे शुक्रवार की देर शाम तक राजनीति की ताप से तप रहा था. यहां चाय की चुस्कियों के साथ पल-पल आने वाली चुनाव परिणाम के रुझान पर गंभीर चर्चाएं होती रहीं.

By Sanjay Kumar Abhay | November 14, 2025 4:24 PM

गोपालगंज. शहर से लेकर गांव के चौक- चौराहे शुक्रवार की देर शाम तक राजनीति की ताप से तप रहा था. यहां चाय की चुस्कियों के साथ पल-पल आने वाली चुनाव परिणाम के रुझान पर गंभीर चर्चाएं होती रहीं. चुनाव परिणाम के हर राउंड पर लोगों के बीच अपने-अपने अनुमान को सच व पलटने पर तीखी बहस भी होती रही. इस बार सबसे अधिक हॉट सीट बैकुंठपुर की सीट रही, जहां अंतिम दौर तक भाजपा के कोर वोटरों में बिखराव, घात, प्रतिघात का दौर जारी रहा. चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि महिलाओं का आशीर्वाद भाजपा के साथ रहा. यादव बाहुल मतदान केंद्र पर भी भाजपा को उम्मीद के विपरीत वोट मिले. सर्वाधिक कंटेस्टेड सीट बरौली बनी रही. यहां पहले राजद के दिलीप सिंह नौवें राउंड तक मंजीत सिंह से 83 मतों से आगे बने रहे. लगा कि राजद यहां सीट निकालेगी. 10वें राउंड में जदयू के मंजीत सिंह ने राजद के दिलीप कुमार सिंह पर 41 वोटों से बढ़त बनायी. उसके बाद पीछे नहीं रहे. वहीं कुचायकोट में भी कम भीतरघात नहीं हुआ था. इसके बाद भी अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय सीट पर छठी बार जीत हासिल करने में सफल रहे. चौराहों पर मोबाइल के स्क्रीन पर टीवी के रुझान और सरकार के बनते- बिगड़ते स्थितियों पर लोग नजर गड़ाये रहे. हर राउंड के रिजल्ट पर बहस व अपने- आने दावे प्रति दावे किये जा रहे थे. चुनाव का कोई भी बुलेटिन लोग मिस नहीं करना चाह रहे थे. खुद को अपडेट रख कर चुनाव परिणाम इतराते दिखे. तो कई लोग चुनाव परिणाम पर खामोश रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है