जवाहर नवोदय विद्यालय में खेल मैदान में मंच बनने से छात्रों को मिलेगा लाभ
उचकागांव. प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज में हथुआ के राजद विधायक राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित मंच का लोकार्पण किया.
उचकागांव. प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज में हथुआ के राजद विधायक राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित मंच का लोकार्पण किया. विधायक की अनुशंसा पर 3 लाख 98 हजार 593 रुपये की लागत से विद्यालय के खेल मैदान में यह मंच बनाया गया है. कार्यक्रम में विधायक ने प्राचार्य सुधाकर शुक्ला और अनिल सिंह के साथ फीता काटकर मंच का लोकार्पण किया. विद्यालय पहुंचने पर स्काउट एंड गाइड टीम ने विधायक का स्वागत किया, जबकि मुख्य द्वार पर छात्राओं ने चंदन लगाकर अभिनंदन किया. प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने बताया कि मंच के निर्माण से खेल गतिविधियों को नयी दिशा मिलेगी. अब खेल मैदान में छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों के दौरान उद्घोषणा कर सकेंगे. इससे आयोजन आकर्षक और सुव्यवस्थित होंगे. स्थानीय लोगों का मानना है कि मंच के निर्माण से विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा निखरने का अवसर बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
