शाहपुर स्कूल में प्रधानाध्यापिका की विदाई पर भावुक हुईं छात्राएं

सिधवलिया. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, सिधवलिया की प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह की विदाई पर स्कूल का माहौल भावुक हो गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 21, 2025 6:47 PM

सिधवलिया. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, सिधवलिया की प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह की विदाई पर स्कूल का माहौल भावुक हो गया. छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगीं और उनसे लिपटकर विदाई ली. दिव्या सिंह पिछले 19 वर्षों से इस विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं. अब उनका स्थानांतरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया, सिधवलिया में कर दिया गया है. विद्यालय के वरीय शिक्षक राजीव रंजन कुमार और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय में पठन-पाठन बेहतर तरीके से संचालित हुआ और छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है