इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वास्थ्य उपकेंद्र से छात्र-छात्राओं को मिल रहा निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ

कुचायकोट. सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 17, 2025 7:03 PM

कुचायकोट. सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गयी है. इस केंद्र के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह एक दिन निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. स्वास्थ्य उपकेंद्र की शुरुआत कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से की गयी है, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आये. उपकेंद्र में एक प्रशिक्षित नर्स की नियमित तैनाती की गयी है, जो आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार को प्रथम पाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचायकोट के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार यादव कॉलेज पहुंचकर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं और आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराते हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम सागर सिंह ने कहा कि इस व्यवस्था से न केवल छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि वे अपनी पढ़ाई पर भी पूरी तरह केंद्रित रह सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है