एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में छात्राें और शिक्षकों ने किया पौधारोपण

बरौली. इको मिशन फॉर लाइफ संस्थान के तत्वावधान में प्रखंड के प्रावि बलरा दुसाध टोली के छात्र तथा शिक्षकों ने स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया.

By SANJAY TIWARI | August 14, 2025 8:12 PM

बरौली. इको मिशन फॉर लाइफ संस्थान के तत्वावधान में प्रखंड के प्रावि बलरा दुसाध टोली के छात्र तथा शिक्षकों ने स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया. कार्यक्रम की संयोजक एचएम पुनीता कुमारी ने मौके पर पर्यावरण की संरक्षा तथा सुरक्षा के बारे में छात्रों को जानकारी दी तथा फलदार तथा छायादार पेड़ों के पौधे स्वयं भी लगाएं तथा अन्य शिक्षिकाओं एवं छात्रों से भी लगवाये. छात्रों को ये भी बताया गया कि वे पर्यावरण के बारे में अपने घर, मुहल्ले तथा गांव के लोगों को भी बतायेंगे तथा एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरूर लगायेंगे. छात्रों ने भी अपने घर के आसपास तथा गांव की खाली जमीनों पर पेड़ लगाने के प्रति लोगों को बताने की बात कही. मौके पर एचएम ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा आज सबसे जरूरी है. असमय बारिश, अचानक से तापमान बढ़ जाना, ठंड में गर्मी एहसास होना आदि पर्यावरण अशुद्ध होने का लक्षण है. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण में असंतुलन हो रहा है, जिसे पौधे लगाकर संतुलित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि हम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करें, कम से कम एक प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग जरूर करें, बिजली बचाएं और ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था का उपयोग करें, मांस का सेवन कम करें, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से बचें तो हम पर्यावरण को जल्दी संतुलित बना सकते हैं. पौधारोपण में शिक्षिका उजमा तबस्सुम, अदिबा परवीन, उमा भारती, नेमन तारा तथा छात्राओं में निभा, ब्यूटी, मानसी, आरती कुमारी आदि मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है