बरौली में छाड़ी नदी में नहाने गया छात्र लापता, ग्रामीण दिनभर कर रहे तलाश

बरौली. बरौली थाने के मोहनपुर गांव में छाड़ी नदी में नहाने उतरा 13 वर्षीय छात्र शिवम कुमार लापता हो गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 5, 2025 6:08 PM

बरौली. बरौली थाने के मोहनपुर गांव में छाड़ी नदी में नहाने उतरा 13 वर्षीय छात्र शिवम कुमार लापता हो गया. शिवम मोहनपुर मिडिल स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है. वह अपने कुछ साथियों के साथ छठ घाट के पास नहाने गया था. नदी का पानी गहरा और गंदा है, जिसमें शैवाल, जलकुंभी और अन्य झाड़ियां उगी हुई हैं. छात्र नदी में काफी देर तक बाहर नहीं आया, जिससे साथी भयभीत होकर गांव में जाकर परिजनों को इसकी सूचना दी. ग्रामीण तुरंत नदी में उतरकर उसकी तलाश करने लगे, लेकिन शाम तक शिवम का कोई पता नहीं चला. मोहनपुर से आगे की ओर भी तलाश की गयी, क्योंकि नदी चंवर में जाकर समाप्त होती है. ग्रामीणों का अनुमान है कि शिवम झाड़ियों में उलझ गया होगा या बहते हुए आगे किसी पुल के पास निकल गया होगा. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण चिंता में हैं. पुलिस और स्थानीय लोग भी तलाश में जुटे हैं, लेकिन संवाद प्रेषण तक शिवम का कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल खोजबीन जारी है और ग्रामीण उसके सुरक्षित मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है