श्रीपुर थाने में गुंडा परेड में असामाजिक तत्वों को दी गयी सख्त हिदायत

फुलवरिया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से गुरुवार को श्रीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गुंडा परेड का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 19, 2025 4:11 PM

फुलवरिया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से गुरुवार को श्रीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गुंडा परेड का आयोजन किया गया. परेड में थाना क्षेत्र के कई चिह्नित असामाजिक तत्वों और सक्रिय अपराधियों ने उपस्थिति दर्ज करायी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक या असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें. थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने या भय फैलाने की किसी भी कोशिश पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. किसी भी अवांछनीय गतिविधि में शामिल पाये जाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित अभियुक्तों को सामाजिक मुख्यधारा में लौटने और सभ्य जीवन जीने की सलाह दी. पुलिस ने चेतावनी दी कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. चुनावी शांति बनाये रखने के लिए क्षेत्र में निगरानी और गश्ती बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है