रिजल्ट नहीं आने से तनाव में आयी युवती गायब, प्राथमिकी

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीया एक युवती के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 7, 2025 6:20 PM

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीया एक युवती के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है. युवती की मां ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री घर से अचानक लापता हो गयी है. वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी और रिजल्ट नहीं आने के कारण मानसिक तनाव में थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. युवती का मोबाइल भी घटना के दिन से लगातार बंद आ रहा है. पुलिस ने पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है