लुहसी में पूर्व के जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, चार हिरासत में

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के लुहसी नवका टोला में दो पक्षों के बीच एक दिन पूर्व हुई मारपीट के बाद अगले दिन जमकर पथराव किया गया. जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 22, 2025 7:07 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के लुहसी नवका टोला में दो पक्षों के बीच एक दिन पूर्व हुई मारपीट के बाद अगले दिन जमकर पथराव किया गया. इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. घटना बुधवार की सुबह की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के लुहसी नवका टोला में मंगलवार को पूर्व के जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें एक पक्ष के नीतीश यादव, आशीष यादव, विशाल यादव सहित चार और दूसरे पक्ष के तुफानी यादव, विनोद यादव, भुटेला यादव सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक पक्ष के घायल नीतीश यादव व दूसरे पक्ष के घायल विनोद यादव की चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. मामले में एक पक्ष के सभी पुरुष सदस्य घायल युवक के इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज गए हुए थे. जिसका फायदा उठाकर दूसरे पक्ष के लोग पहले पक्ष के घर पर जमकर पथराव करने लगे. जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया.इसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस छापेमारी कर दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी नहीं करायी गयी थी. पुलिस दोनों पक्षों की गतिविधियों पर नजर रख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है