महम्मदपुर निर्मल टोला से चोरी की कार बरामद
बरौली. माधोपुर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर निलामी पंचायत के निर्मल टोला गांव से एक चोरी की टाटा नेक्शन कार बरामद की है.
बरौली. माधोपुर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर निलामी पंचायत के निर्मल टोला गांव से एक चोरी की टाटा नेक्शन कार बरामद की है. चोरी की कार पंक्चर थी तथा सड़क किनारे खड़ी थी. थानाध्यक्ष सौरभ सुमन ने बताया कि महम्मदपुर निर्मल टोला के एक ग्रामीण ने सूचना दी कि सड़क किनारे एक कार खड़ी है, जो पंक्चर है. पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर कार की जांच की, तो उसका नंबर प्लेट गलत पाया गया. जांच के दौरान जानकारी मिली की ये चोरी की कार है. यहां कार को किसने खड़ा किया है, इसके इनपुट के आधार पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के पास फोन मिलाया, तो उसके द्वारा बताया गया कि वह फिलहाल पटना में है. बाद में मोबाइल को बंद कर लिया गया. पुलिस कार को थाना पर ले गयी. जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
