Gopalganj News : कालाजार की रोकथाम के लिए नहीं हो रहा छिड़काव
प्रखंड मुख्यालय के सद्भावना मंडप में बीस सूत्री समिति की प्रखंडस्तरीय प्रथम बैठक प्रखंड बीस सूत्री सह भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जीविका, स्वास्थ्य, कृषि, बैंकिंग, बिजली, पीएचइडी सहित विभिन्न विभागों के मामले छाये रहे.
उचकागांव. प्रखंड मुख्यालय के सद्भावना मंडप में बीस सूत्री समिति की प्रखंडस्तरीय प्रथम बैठक प्रखंड बीस सूत्री सह भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जीविका, स्वास्थ्य, कृषि, बैंकिंग, बिजली, पीएचइडी सहित विभिन्न विभागों के मामले छाये रहे. बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक कुमार ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए बताया कि दहीभाता पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तकिया टोला के ऊपर से हाइ वोल्टेज तार गुजर रहा है, जो पांच सौ से अधिक छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. इसके अलावा, परसौनी खास पंचायत भवन के समीप जर्जर तारों की स्थिति भी गंभीर चिंता का विषय है.
सूचना नहीं मिलने से सबको नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
बैठक में जीविका बीपीएम नेहा कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार की 38 से अधिक योजनाओं की जानकारी पंचायत स्तरीय महिला संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से दी जा रही है. इस पर भाजपा नेता रामेश्वर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों की सूचना आम लोगों और जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती, जिससे उनका लाभ सीमित लोगों तक ही पहुंच पा रहा है. स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने जानकारी दी कि उचकागांव अस्पताल में 200 में से 184 दवाइयां उपलब्ध हैं और अप्रैल माह में केवल 67 महिलाओं ने सरकारी अस्पताल में प्रसव कराया, जिन्हें 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. उन्होंने बताया कि केवल सरकारी अस्पतालों में ही जन्म प्रमाणपत्र और नवजात को आवश्यक तीन टीके मुफ्त में दिए जाते हैं. अस्पताल में तीन एंबुलेंस हैं और 177 स्थानों पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, हालांकि सीएचओ की कमी से उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभावित हैं.
बैठक में नल-जल का लाभ नहीं मिलने को भी उठा मुद्दा
बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुविकास सिंह ने कालाजार दवा का नियमित छिड़काव न होने की बात कही. नितेश कुमार ने दवनापट्टी वार्ड संख्या 14 में छह महीने से नल-जल योजना का मोटर जला होने का मुद्दा उठाया. भाजपा नेता पिंकू श्रीवास्तव ने जमसड़ी-मीरगंज मार्ग पर पुल की कमी से हो रही समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया. बैठक में बीडीओ कुमार प्रशांत, सीडीपीओ सत्यम कुमार सिंह, एमओ पूर्णेंदु कुमार पूर्ण, बीपीआरओ आदित्य अंशु, सदस्य ज्योति भूषण, कामेश्वर सिंह समेत कई विभागों के पदाधिकारी व बीस सूत्री सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
