बरौली थाने में आज जनता से सीधे संवाद करेंगे एसपी
गोपालगंज. जिले में पुलिस–जन सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा शनिवार को बरौली थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित किया जायेगा.
गोपालगंज. जिले में पुलिस–जन सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा शनिवार को बरौली थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा, जिसमें थाना क्षेत्र के आम नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सीधे एसपी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित द्वारा यह पहल स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था, लंबित मामलों के निष्पादन, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्थापन और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर जनता के फीडबैक को समझने के उद्देश्य से की जा रही है. कार्यक्रम की सूचना मिलते ही बरौली क्षेत्र में लोगों में उत्साह दिखायी दे रहा है. कई लोग भूमि विवाद, सड़क सुरक्षा, थाने में लंबित आवेदन, गश्ती व्यवस्था और स्थानीय अपराधियों की गतिविधियों से जुड़े मुद्दे लेकर पहुंचने की तैयारी में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
