गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाने का एसपी ने दिया आदेश
बैकुंठपुर. एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने बुधवार की देर शाम बैकुंठपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया.

बैकुंठपुर. एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने बुधवार की देर शाम बैकुंठपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक-एक कर अभिलेखों को खंगाला. उन्होंने थाना दैनिकी, मालखाना, हाजत, सिरिस्ता का अवलोकन किया. एक जनवरी से अब तक हुई प्राथमिकी का भी उन्होंने अवलोकन किया. इस दौरान कांड में प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही कांड के आरोपितों एवं पूर्व के फरार चल रहे आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. न्यायालय की ओर से जारी किये गये वारंट का त्वरित निष्पादन करने के लिए एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. थाना परिसर में महिला हेल्पलाइन सहित अन्य गतिविधियों का उन्होंने जायजा लिया. थाना परिसर में एसपी ने चौकीदारी परेड भी करायी. इस दौरान उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक टास्क दिये. उन्होंने गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर सर्च अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि शराब माफियाओं एवं विक्रेताओं के विरुद्ध किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, संजय कुमार, एएसआई विक्रमा राम, श्यामदेव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है