profilePicture

फुलवरिया थाना पहुंचे एसपी, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश

फुलवरिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने फुलवरिया थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली, लंबित कांडों की समीक्षा, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था की स्थिति का गहन अवलोकन किया.

By SHARWAN KUMAR | June 3, 2025 7:10 PM
फुलवरिया थाना पहुंचे एसपी, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश

फुलवरिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने फुलवरिया थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली, लंबित कांडों की समीक्षा, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था की स्थिति का गहन अवलोकन किया. उन्होंने थानाध्यक्ष को अपराध पर नियंत्रण रखने हेतु कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाने में लंबित मामलों का बारीकी से अवलोकन किया और थानाध्यक्ष जय हिन्द यादव को निर्देशित किया कि कांडों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से किया जाये. विशेष रूप से गंभीर मामलों में अनुसंधान में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी. इसके अलावा शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बरामदगी में तेजी लाई जाए और शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. भूमि विवादों के समाधान के लिए थानाध्यक्ष को अंचल कार्यालय से समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया.

पुलिसकर्मियों से बातचीत, सुनीं समस्याएं

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाने की स्थिति और शस्त्रागार की जांच की. उन्होंने कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. एसपी ने प्रोफेशनल रवैये के साथ कार्य करने की सलाह दी. इस मौके पर उन्होंने जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर पुलिसिंग को जनोन्मुखी बनाने पर बल दिया. एसपी ने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ संवेदनशीलता और सम्मानजनक व्यवहार किया जाये, ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version