शांतिपूर्ण चुनाव के लिए नाव से एसपी ने किया निरीक्षण

सासामुसा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने यूपी-बिहार बॉर्डर और विश्वंभरपुर क्षेत्र की सुरक्षा का निरीक्षण किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 13, 2025 6:29 PM

सासामुसा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने यूपी-बिहार बॉर्डर और विश्वंभरपुर क्षेत्र की सुरक्षा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अहिरौली दान, सलेहपुर चेकपोस्ट, विश्वंभरपुर थाना, धरमपुर, भगवानपुर, भसही, खरगौली और गंडक नदी का नाव से जायजा लिया. एसपी ने अधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने तथा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये. उन्होंने यूपी-बिहार बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने, चेकपोस्टों पर तलाशी अभियान चलाने और सीमा पर अलर्ट रहने पर जोर दिया. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है