एसपी ने भोरे थाने का किया निरीक्षण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने भोरे थाने का वार्षिक निरीक्षण किया.
गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने भोरे थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना अभिलेखों की गहन जांच की और लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने स्पीडी ट्रायल के लिए उपयुक्त मामलों के चयन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि न्याय प्रक्रिया में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही पांच वर्ष से अधिक पुराने गंभीर कांडों की स्वयं निगरानी करने की बात कही, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके. एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर भी थाना स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां तैनात कर्मियों को महिला परिवादियों से शालीन व्यवहार करने और उनकी शिकायतों पर त्वरित एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
