भोरे में जनता दरबार में एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

भोरे. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित ने बुधवार को भोरे थाने में जनता दरबार लगाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 13, 2025 6:30 PM

भोरे. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित ने बुधवार को भोरे थाने में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद, संपत्ति विवाद और आपसी झगड़ों से जुड़े मामलों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाये रखना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करना भी है. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि हर फरियादी से सम्मानजनक व्यवहार करें और शिकायतों को गंभीरता से लें. जनता दरबार में सीडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, इंस्पेक्टर कुमार वैभव, मुखिया कमलेश प्रसाद, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे. एसपी ने सभी से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है