कार के अंदर छिपाकर शराब तस्करी के दौरान तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के अरार ओवरब्रिज के सामने उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है.

By MANISH RAJ | December 26, 2025 5:34 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के अरार ओवरब्रिज के सामने उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाते हुए एक कार की तलाशी ली, जिसमें कार के अंदर छिपा कर लायी जा रही 14 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. जब्त की गयी शराब की कुल मात्रा करीब 120 लीटर बतायी जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान एक शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर टेंगग्राही गांव निवासी अमरनाथ यादव के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है. मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार विभिन्न इलाकों में सघन सर्च अभियान चला रही है. इसी क्रम में यह सफलता मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है