हम अपना कर्तव्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे के नारों से गूंज उठा पंचदेवरी
पंचदेवरी. चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. जिले में छह नवंबर को चुनाव होना है.
पंचदेवरी. चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. जिले में छह नवंबर को चुनाव होना है. चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही उत्सवी माहौल कायम होने लगा है. जागरूकता अभियान चलाकर प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को डीआरडीए के निदेशक राकेश चौबे की देखरेख में पंचदेवरी में जागरूकता रैली निकाल कर वोटरों को जागरूक किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के कई गांवों में यह कार्यक्रम चला. डीआरडीए के निदेशक ने मतदाताओं को बताया कि लोकतंत्र में मतदान हमारा सबसे बड़ा अधिकार है. हमारा एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. साथ ही देश व राज्य का भविष्य भी तय करता है. इसलिए हम सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. डीआरडीए के निदेशक द्वारा मतदान के महत्व के बारे में काफी विस्तार से सभी लोगों को बताया गया. लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील भी डीआरडीए के निदेशक ने आम लोगों से की. मतदाता जागरूकता रैली के दौरान ””हम अपना कर्तव्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे. छह नवंबर को करें मतदान, सबसे बड़ा है मत का दान”” आदि नारों से पंचदेवरी गूंज उठा. जागरूकता रैली में स्थानीय पदाधिकारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, प्रखंड व अंचल के कर्मी सहित काफी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए. इस दौरान बीडीओ राहुल रंजन, नव पदस्थापित बीडीओ आयुष राज आलोक, शिक्षक नरेंद्र शर्मा, सतीश दुबे, राकेश मिश्र, सतीश दुबे, जनार्दन ओझा, अमोद तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
