तीन अलग-अलग जगहों से छह शराब तस्कर किये गये गिरफ्तार, 37 लीटर शराब बरामद
गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर कुल छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर कुल छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. टीम ने उनके पास से कुल 37 लीटर अवैध शराब और तीन बाइक बरामद की हैं. पहली कार्रवाई मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास वाहन जांच के दौरान की गयी. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक बाइक सवार दो तस्करों को पकड़ा. गिरफ्तार तस्करों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधवमठ गांव निवासी हरिहरन शर्मा के पुत्र मुन्ना कुमार और हेमबरदाहा गांव निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है. उनके पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. दूसरी कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड के समीप की गयी, जहां जांच के दौरान दो शराब तस्कर पकड़े गये. इनमें बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी चंद्रिका राय के पुत्र जितेंद्र कुमार और चंद्रमा राम के पुत्र अमरेंद्र कुमार शामिल हैं. उनके पास से 14 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की गयी. तीसरी कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के हनुमान गद्दी गंगा नर्सरी के पास की गयी, जहां आठ लीटर शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर यूपी के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के हरखुआ चतुर्भुज गांव निवासी आदित्य कुमार मिश्रा, जीतू कुमार और सरेया वार्ड नंबर छह निवासी रामनारायण चौधरी के पुत्र संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के दौरान यूपी से अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
