पंचदेवरी में भृंगीचक व सेमरिया समेत छह बूथ घोषित हुए अतिसंवेदनशील
पंचदेवरी. विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर मतदान केंद्रों की विधिवत समीक्षा शुरू कर दी गयी है. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में है.
पंचदेवरी. विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर मतदान केंद्रों की विधिवत समीक्षा शुरू कर दी गयी है. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में है. एक-एक मतदान केंद्र की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. पंचदेवरी में 94 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से छह मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. प्रखंड की सेमरिया पंचायत के बूथ हॉट माने जा रहे हैं. इस पंचायत के चार बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है. पूर्व की चुनावी रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय प्रशासन ने यह कार्यवाही की है. जिन बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरिया में बनाये गये बूथ संख्या 63, 64 व 65, इसी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भृंगीचक, कोइसा पंचायत के अहिरौली तथा खालगांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देउरिया में बनाये गये बूथ शामिल हैं. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. साथ ही प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा इन बूथों की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी. डीएम के निर्देशानुसार इन सभी बूथों पर सेक्टर पदाधिकारी व जोनल पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रखा जायेगा. अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर है. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी समेत सभी स्थानीय पदाधिकारी भी अतिसंवेदनशील बूथों की लगातार निगरानी करते रहेंगे. बीडीओ ने बताया कि जिन बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, उनकी सूची जिला प्रशासन को भी भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
