मीरगंज के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान में बहनों ने की गणेश की वंदना

उचकागांव. मीरगंज रजिस्ट्री कचहरी रोड व्यापार मंडल के पीछे सरस्वती भवन सेवा केंद्र पर "गणेश चतुर्थी " के शुभ अवसर पर श्री गणेश जी की मनमोहक झांकी सजायी गयीं.

By Sanjay Kumar Abhay | August 28, 2025 4:19 PM

उचकागांव. मीरगंज रजिस्ट्री कचहरी रोड व्यापार मंडल के पीछे सरस्वती भवन सेवा केंद्र पर “गणेश चतुर्थी ” के शुभ अवसर पर श्री गणेश जी की मनमोहक झांकी सजायी गयीं. इस दौरान गणेश के रूप में सेवा केंद्र की काजल बहन को सजाया गया था. सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने बताया कि गणेश जी की सवारी चूहे की सवारी अर्थात विकारों पर सवारी करने का प्रतीक, चौड़ा माथा बुद्धिमता का प्रतीक, रस्सी सदैव अनुशासित रहने का प्रतीक है. भगवान गणेश का लंबा सूड़ कार्य कुशलता का प्रतीक है. वहीं कुल्हाड़ी अर्थात सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति का प्रतीक है. भगवान गणेश का लडडू खुशियों का प्रतीक है. उन्हें हम सभी विघ्न विनाशक ही कहते हैं. उन्होंने भगवान गणेश के शरीर के एक-एक अंग का वर्णन किया. मौके पर उर्मिला बहन, विनोद भाई, मालती माता, टुनटुन भाई, सुरेश भाई, सूर्य देव भाई, निर्जला बहन, अनंता बहन, काजल बहन, विमला माता, कुमकुम माता, तारा माता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है