काली मंदिर में श्रावणी गौमाला पूजा समारोह का किया गया आयोजन, परंपरा के अनुरूप लोगों ने वैदिक मंत्रों के साथ की मां की पूजा

गोपालगंज. श्रावण मास के पावन अवसर पर इस वर्ष भी गोपालगंज जिले के सरेया वार्ड नंबर-04 स्थित काली मंदिर परिसर में श्री श्रावणी गौमाला पूजा समारोह का भव्य आयोजन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | August 8, 2025 5:29 PM

गोपालगंज. श्रावण मास के पावन अवसर पर इस वर्ष भी गोपालगंज जिले के सरेया वार्ड नंबर-04 स्थित काली मंदिर परिसर में श्री श्रावणी गौमाला पूजा समारोह का भव्य आयोजन किया गया. शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से गौमाला की आराधना की. समारोह में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से आये भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. पूजा स्थल को रंग-बिरंगी पताकाओं और फूल-मालाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया था. पूजा के बाद विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ, जिसने पूरे माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया. कार्यक्रम के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि आयोजन अरविंद शर्मा, मनीष शर्मा और समस्त भक्तों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इस बार भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी. विशेष रूप से आयोजित भंडारे में शाम सात बजे से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया. यह आयोजन न केवल श्रद्धा, सेवा, संस्कार और धार्मिक आस्था को मजबूत करता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता को भी प्रोत्साहित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है