कचहरी रोड के रेहड़ी-पटरी दुकानदारों ने डीएम से लगायी आजीविका बचाने की गुहार

गोपालगंज. कचहरी रोड स्थित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन से अपनी रोजी-रोटी बचाने की मांग की है

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 12, 2025 6:32 PM

गोपालगंज. कचहरी रोड स्थित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन से अपनी रोजी-रोटी बचाने की मांग की है. शुक्रवार को दुकानदारों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि वे वर्षों से कचहरी एवं कलेक्ट्रेट परिसर के सामने नाले के अंदरूनी किनारे पर चलंत ठेला लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते आये हैं. उन्होंने सड़क पूरी तरह खाली रखकर ही व्यवसाय करने की बात कही. दुकानदारों का कहना है कि वे प्रतिदिन तय समय पर कारोबार करते हैं और शाम होते ही ठेला समेटकर घर लौट जाते हैं, इसलिए किसी प्रकार का स्थायी अतिक्रमण भी नहीं है. दुकानदारों ने बताया कि हाल के दिनों में उनकी गतिविधियां रोक दी गयी हैं, जिससे परिवारों पर आर्थिक संकट गहरा गया है. भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने आग्रह किया है कि नाले के भीतर भीगी फुटपाथ वाली साइड पर, सड़क खाली छोड़कर, पुनः ठेला व्यवसाय करने की अनुमति दी जाये, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो. सभी ने आश्वासन दिया कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित हर नियम का पालन करेंगे. इस आवेदन पर पन्नालाल साह, मंजीत कुमार, गुड्डू अली, तरुण कुमार, भगवान सह, अशोक साह, इमाम हुसैन, वीरेंद्र महतो, हरिशंकर सह, राजकपूर साह, अजय सह, सुषील कुमार, सुमंत कुमार, विश्वकर्मा, लक्ष्मण कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने संयुक्त हस्ताक्षर किये हैं. सभी ने जिलाधिकारी से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है