गोपालगंज के शांतनु पटेल को मिला बिहार राज्य खेल सम्मान

गोपालगंज. बिहार खेल विभाग एवं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | October 13, 2025 4:57 PM

गोपालगंज. बिहार खेल विभाग एवं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोपालगंज जिले के उभरते खिलाड़ी शांतनु पटेल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया गया. शांतनु पटेल को बिहार खेल विभाग एवं बिहार सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र, प्रतीक-चिह्न तथा ₹50 हजार का चेक प्रदान किया गया. गोपालगंज जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि हजियापुर वार्ड नंबर 27 के निवासी शांतनु पटेल, गुड्डू कुमार एवं प्रतीक्षा देवी के पुत्र हैं. शांतनु की इस उपलब्धि से गोपालगंज जिला ताइक्वांडो संघ में खुशी की लहर है. संघ के खिलाड़ियों ने कहा कि शांतनु से प्रेरणा लेकर वे भी आगामी खेल सम्मान समारोहों में सम्मान पाने के लिए और मेहनत करेंगे. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रेमसागर यादव, कोषाध्यक्ष विद्यासागर प्रसाद, महासचिव कमल कुमार पटेल सहित सभी खिलाड़ियों ने शांतनु पटेल को हार्दिक शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है