अमठा खेम में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले वरिष्ठजनों को किया गया सम्मानित

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के अमठा खेम स्थित करपालो बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. बलिराम सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 9, 2025 4:30 PM

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के अमठा खेम स्थित करपालो बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. बलिराम सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में स्थापित स्व. बलिराम सिंह की प्रतिमा पर अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अरविंद कुमार राय और पूर्व जिला पार्षद मोहन जी प्रसाद सहित अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई. इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं, विद्यालय की छात्राओं गौरी, अंजलि, फिजा, नेहा और प्रिया ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘मां शारदे’ और ‘ये है अपना बिहार’ जैसे गीतों पर किये गये भावनात्मक नृत्य से उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे. मौके पर लाइन बाजार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. शमशाद, जेडीयू नेता संजय चौहान, मंजेश मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है