घोष मोड़ के समीप छात्रा का मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों को सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा

गोपालगंज. शहर के घोष मोड़ के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक छात्रा का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे दो युवकों को सदर अस्पताल के गेट के सामने सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया.

By GOVIND KUMAR | December 22, 2025 5:20 PM

गोपालगंज. शहर के घोष मोड़ के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक छात्रा का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे दो युवकों को सदर अस्पताल के गेट के सामने सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया. पीड़ित छात्रा बरौली थाने के पिपराही गांव के निवासी ब्रजकिशोर महतो की पुत्री प्रतिभा कुमारी बतायी गयी है, वह कमला राय कॉलेज में माइग्रेशन ऑनलाइन कराने के लिए आयी थी. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर दो युवकों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार होने लगे. घटना के बाद प्रतिभा कुमारी ने शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद लोग सतर्क हो गये. शोर सुनकर पीछा कर रहे लोगों और सतर्क सुरक्षा गार्ड की मदद से दोनों युवकों को सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के कररिया जीन बाबा के समीप के निवासी प्रमोद तिवारी के पुत्र कान्हा तिवारी और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवा गांव के निवासी पांडेय तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी के रूप में हुई है. सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को रोके रखा और सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा गार्ड की सतर्कता की सराहना की और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है