एसडीपीओ ने फुलवरिया व श्रीपुर थानों का किया औचक निरीक्षण

फुलवरिया. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने गुरुवार की देर रात फुलवरिया एवं श्रीपुर थानों का औचक निरीक्षण किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 19, 2025 8:02 PM

फुलवरिया. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने गुरुवार की देर रात फुलवरिया एवं श्रीपुर थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों में दर्ज लंबित कांडों की गहन समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के सख्त निर्देश दिये. कई मामलों में अनुसंधान की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जांच में तेजी लाने को कहा. श्रीपुर थाने में निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार से क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सूचना तंत्र को और मजबूत करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया. वहीं फुलवरिया थाना पहुंचकर उन्होंने थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को रात्रि एवं दिवा गश्ती को और प्रभावी बनाने को कहा, ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क एवं लंबित वारंटों की भी जांच की. उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन रखने और जब्त सामग्री के समुचित रख-रखाव पर जोर दिया. महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिला फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निबटाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है