स्काउट और गाइड ने चलाया वोटर जागरूकता अभियान

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | October 17, 2025 5:39 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के स्काउट-गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक किया. जागरूकता अभियान का नेतृत्व अंचल के राजस्व अधिकारी धीरज कुमार कर रहे थे. अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने के तौर-तरीके भी बताये. छात्र-छात्राओं ने कहा कि छह नवंबर को पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के दिन सबसे पहले अपने घरों से निकलकर मतदान करें. मतदान के बाद ही जलपान करें. महिलाओं के लिए स्कूली बच्चों ने यह संदेश दिया कि छोड़ो घर का सारा काम, सबसे पहले करो मतदान. मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्काउट गाइड के बच्चों ने झांकी भी निकाली. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के समीप पैदल मार्च करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान में श्री योगेन्द्र ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के स्काउट-गाइड से जुड़े 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर गाइड लीडर तनु कुमारी व रिशु कुमारी और स्काउट लीडर कृष्णा कुमार पांडेय व अनूप कुमार सहित प्रखंड स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है