gopalganj news : आंकड़ा अपलोड करने में लापरवाही पर एचएम का रुकेगा वेतन, निजी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द
gopalganj news : बार-बार निर्देश के बाद सौ से अधिक सरकारी के अलावा निजी स्कूल कर रहे लापरवाही15 से 18 सितंबर तक छात्रों का डाटा अपलोड करने का डीपीओ ने दिया अल्टीमेटम
गोपालगंज. जिले के 102 विद्यालयों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने साफ कहा है कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का आंकड़ा अपलोड करने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
बार-बार फोन, ग्रुप मैसेज और पत्र भेजने के बावजूद कई विद्यालयों ने छात्र-छात्राओं का प्रगति (प्रोग्रेशन) और जीपी, इपी, एफपी से जुड़ा डाटा पूरा नहीं किया है. अधिकारी ने इसे आदेश की अवहेलना मानते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. डीपीओ के निर्देश के अनुसार विद्यालयों को 15 सितंबर तक प्रगति संबंधी कार्य और 18 सितंबर तक जीपी, इपी व एफपी का डाटा सौ प्रतिशत अपलोड करना अनिवार्य है. तय समय पर कार्य नहीं होने पर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया जायेगा. वहीं, निजी विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा.समय पर डाटा दर्ज नहीं होने पर छात्रों को होगा नुकसान
यू-डायस प्लस पर छात्रों का आंकड़ा समय पर दर्ज नहीं होने से बच्चों को सीधा नुकसान होगा. शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यह आंकड़ा सिर्फ एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि योजनाओं की आधारशिला है. यदि प्रगति (प्रोग्रेशन) का डाटा पूरा नहीं हुआ, तो छात्रों का अगले कक्षा में नामांकन और उपस्थिति दर्ज करने में बाधा आयेगी. परीक्षा परिणामों में भी गड़बड़ी की आशंका रहेगी. इससे पूरे शैक्षणिक सत्र पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही जीपी, इपी और एफपी का डाटा समय पर दर्ज न होने से छात्रवृत्ति, पोशाक, पुस्तक और मध्याह्न भोजन जैसी योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिल पायेगा या काफी देर से मिलेगा. सरकारी योजनाओं का पूरा असर छात्रों तक तभी पहुंचता है, जब सही-सही आंकड़े विभाग तक समय से पहुंच जाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
