एमडीएम के आंकड़े इ-शिक्षाकोष पर दर्ज नहीं करने पर 57 एचएम के वेतन पर लगी रोक
गोपालगंज. प्रधानमंत्री पोषण योजना (मध्याह्न भोजन) से जुड़े आंकड़ें इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर समय पर दर्ज नहीं करने के मामले को डीइओ योगेश कुमार ने गंभीरता से लिया है.
गोपालगंज. प्रधानमंत्री पोषण योजना (मध्याह्न भोजन) से जुड़े आंकड़ें इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर समय पर दर्ज नहीं करने के मामले को डीइओ योगेश कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने लापरवाही पर 57 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगाते हुए शोकॉज किया है. इस बाबत जारी पत्र में डीइओ ने कहा है कि 09 अक्तूबर को इ-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के 57 विद्यालयों ने उस दिन मध्याह्न भोजन संचालन से जुड़े आंकड़े पोर्टल पर अपलोड नहीं किये. जबकि इस संबंध में बार-बार व्हाट्सएप ग्रुप और पत्र के माध्यम से निर्देश दिये गये थे. इसके बावजूद पोर्टल पर आंकड़ों की प्रविष्टि नहीं की गयी, जो स्वेच्छाचारिता, लापरवाही एवं वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना है. डीइओ ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. साथ ही यह भी कहा गया है कि जिला शिक्षा विभाग योजनाओं की निगरानी और ऑनलाइन अद्यतन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा. जिला कार्यालय लगातार विद्यालयों से दैनिक आंकड़े समय पर पोर्टल पर अपलोड करने की अपील कर रहा है ताकि मध्याह्न भोजन योजना की पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
